Android 11 के Main features
Android 11 Android के ग्यारहवें प्रमुख रिलीज और 18 वां संस्करण(version) हैं, The mobile operating system developed by the Open Handset Alliance led by Google. यह 8 सितंबर, 2020 को जारी किया गया था और यह अब तक का नवीनतम Android संस्करण है।
जानिये क्या है Android 11 के खास features जो इसे old version से बेहतर बनाते है -
Android 11 के मुख्य Features है -
1- नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification history) - ऐंड्रॉयड 11 में मिलने वाला यह फीचर ऐसे यूजर्स के लिए बड़े काम का होगा, जिनसे कोई खास नोटिफिकेशन देखना छूट गया हो. नोटिफिकेशन हिस्ट्री फीचर से आप पिछले 24 घंटे में आने वाले सभी नोटिफिकेशन देख पाएंगे.
2- नेटिव स्मार्ट होम कंट्रोल (Smart home control) - इस feature की मदद से आप smart devices को अपने stock Android से ही Control कर सकते है ।
3- चैट बबल्स (chat bubble) - किसी दुसरे App का इस्तेमाल करते हुये , बिना अपना App खोले आप चैट कर सकते है । आप चाहे तो इसमे pin कि सुविधा भी मौजूद है । आप अपने App को pin भी कर सकते है ।
5. In-built screen recorder - अब तक आपको stock Android में Screen recorder का Feature नही मिलता था तो आपको कोई 3rd party का Screen recorder install करना पड़ता था , पर अब Android 11 में In-built screen recorder दिये जाने से आपको अब कोई extra screen recorder की जरूरत नही रहेगी ।
6. Scheduled dark theme - अब तक आप Android 10 में आप Dark theme को enable कर सकते थे , पर Android 11 के इस Feature की मदद से आप इसे Scheduled भी कर सकते है ।
7. Voice Access और Keyboard Suggestion - Android 11 में Voice Access और Keyboard Suggestion जैसे शानदार फीचर्स को भी शामिल किया गया है। गूगल ने नए Operating system को User centric बनाने का प्रयास किया है। इस फीचर्स के जरिये Smartphone User को Multi-tasking में सहायता मिलेगी। Android 11 में ऑन-डिवाइस विजुअल कॉर्ट्रेक्स दिया गया है, जो स्क्रीन पर मौजूद content और context को समझ कर commands ले सकेगा।
8. Images and camera - Camera Smartphone का सबसे महत्वपूर्ण part है। Android 11 में गूगल ने इस फीचर्स को और मजबूत कर दिया है।
अब आप RAW capture, Logical camera support और Concurrent cameras जैसे features का by default उपयोग कर पाएंगे। इसके साथ ही HEIF images with multiple frames सपोर्ट सहित कई Advance Options मिलेंगे ।
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।