Android 13 के फीचर्स

0

Android 13 के फीचर्स

Android 13

मल्टीपल इनेबल्ड प्रोफाइल

हाल ही में, नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट कोड में मल्टीपल इनेबल्ड प्रोफाइल (MEP) नाम से एक फीचर देखा गया है। यह सर्विस एंड्रॉइड 13 में दी जाएगी जो यूजर्स को सिंगल eSIM चिप वाले डिवाइस पर ड्यूल सिम रखने की अनुमति देगी।

अभी तक, ज्यादातर स्मार्टफोन में एक या अधिक फिजिकल सिम स्लॉट या एक eSIM और फिजिकल सिम स्लॉट होते हैं। एक बार जब यह अपडेट फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट वाले फोन में इंस्टॉल कर दिया जाएगा तो यह सर्विस यूजर्स को फोन में तीन सकिम इनेबल करने की अनुमति देगी। एंड्रॉइड डिवाइस के अलावा, इस फीचर में iOS, Windows और MacOS डिवाइस के लिए भी सपोर्ट हो सकता है।

फोटो पिकर

इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम नया फोटो पिकर लेकर आएगा। यह यूजर्स को स्थानीय और क्लाउड-आधारित फोटो और वीडियो दोनों को सुरक्षित तरीके से शेयर करने की अनुमति देता है।

थीम्ड ऐप आइकन

Android 13 डेवलपर प्रोडक्शन के लिए नई सर्विसेज और टूल भी लाता है। इसमें क्विक सेटिंग्स प्लेसमेंट एपीआई शामिल है। इसके अलावा, यूजर्स थीम वाले ऐप आइकन में ऑप्ट इन कर सकते हैं। सपोर्टड एंड्रॉइड लॉन्चर के आइकन यूजर्स के चुने हुए वॉलपेपर और अन्य थीम के कलर को इनहेरिट करने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

ब्लूटूथ एलई ऑडियो

ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लूटूथ लो एनर्जी (एलई) ऑडियो के लिए भी सपोर्ट लाता है। यह यूजर्स को अपने ऑडियो को मित्रों और परिवार को शेयर करने और ब्रॉडकास्ट करने या पब्लिक ब्रॉडकास्ट की सदस्यता लेने की अनुमति देता है।

आस-पास वाई-फाई की अनुमति

Android 13 उन ऐप्स के लिए NEARBY_WIFI_DEVICES रनटाइम अनुमति की शुरुआत करेगा जो वाई-फाई पर आस-पास के एक्सेस पॉइंट से डिवाइस के कनेक्शन को प्रबंधित करते हैं। बता दें कि नई अनुमति उन ऐप्स के लिए बेहद जरूरी होगी जो वाई-फाई एपीआई को कॉल करते हैं। वहीं, यह फीचर ऐप्स को लोकेशन परमीशन की आवश्यकता के बिना वाई-फाई पर आस-पास की डिवाइसेज को ढूंढने और कनेक्ट करने में सक्षम बनाता है।

नोटिफिकेशन परमीशन

ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐप से सूचनाएं भेजने के लिए नई रनटाइम परमीशन उपलब्ध कराई जाएगी जिसका नाम POST_NOTIFICATIONS है। ऐप्स को अब नोटिफिकेशन पोस्ट करने से पहले यूजर से नोटिफिकेशन परमीशन के लिए अनुमति लेनी होगी।

जानिये विस्तार से Android 13 ke features 

Photo Picket Tool

Android 13 में यूजर को अपनी निजी जानकारी (Personal Information) शेयर करने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा कंट्रोल मिलेगा। यूजर्स Files और Media के अलावा फोटोज और वीडियोज को भी शेयर करने का कंट्रोल मिलेगा। पहले केवल फाइल्स और मीडिया का एक्सेस कंट्रोल मिलता था। गूगल ने इस बाद दो और नई कैटेगरी को इसके साथ जोड़ा है।

नए एंड्रॉइड के साथ नया Photo Picket टूल मिलेगा, जिसकी मदद से आप उसी फोटो और वीडियो को एक्सेस करने की परमिशन देंगे, जो शेयर कर रहे हैं। ऐप को उन फोटो और वीडियोज के अलावा किसी और फाइल को एक्सेस करने की परमिशन नहीं होगी। इसकी वजह से डिवाइस की प्राइवेसी और बेहतर हो जाएगी। इस हिसाब से केवल एक फोटो ही एक्सेस होगा और पूरी गैलरी की फोटो सेफ रहेंगी ।

Auto Delete Clipboard History

Google ने Android 13 के साथ क्लिपबोर्ड हिस्ट्री को ऑटो डिलीट करने का फीचर मिलेगा। यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने इस फीचर को नए Android वर्जन में जोड़ा है। जैसे ही कोई ऐप यूजर के डिवाइस से Clipboard को एक्सेस करने की कोशिश करेगा, तो क्लिपबोर्ड की हिस्ट्री ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएगी। जिसकी वजह से कॉपी किए हुए आइटम को किसी ऐप द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।

Customization

Google ने Android 13 के साथ नए कस्टमाइजेशन टूल जोड़े हैं। यूजर अपने मुताबिक, थीम के कलर को चेंज कर सकेंगे, ये बदलाव पूरे OS के साथ-साथ वॉलपेपर और स्टाइल में भी दिखेगा। इसके अलावा यूजर थर्ड पार्टी ऐप्स के थीम का कलर और आइकन भी बदल सकेंगे। यूजर "Themed icons" को टूगल के जरिए ऑन करके सभी सपोर्ट करने वाले ऐप्स को देख सकेंगे।

Android 13 यूजर अलग-अलग ऐप्स को अलग-अलग लैंग्वेज में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर अपने सोशल मीडिया ऐप्स को किसी और भाषा में, बैंकिंग ऐप्स को किसी और भाषा में और एंटरटेनमेंट ऐप्स को किसी दूसरे भाषा में इस्तेमाल कर सकेंगे।

Notification Permission Request

अगर आप पहली बार कोई Android फोन यूज कर रहे हैं तो आपसे कैमरा, माइक्रोफोन, ब्लूटूथ, कॉल रिकॉर्ड, कॉन्टैक्ट्स आदि के परमिशन मांगे जाते हैं। नए Android 13 के साथ यूजर को नोटिफिकेशन भेजने के लिए भी परमिशन मांगा जाएगा।

Android 13 यूजर को किसी भी ऐप का नोटिफिकेशन तब ही मिलेगा, जब वो ऐप इंस्टॉल करते समय दिया गया होगा। इसकी वजह से यूजर को बेमतलब के नोटिफिकेशन अलर्ट्स नहीं मिलेंगे। इसके अलावा ऐप में दिए जाने वाले परमिशन को भी डाउनग्रेड किया गया है।

Bluetooth Connectivity

Google Android 13 में यूजर को पुराने वर्जन के मुकाबले बेहतर Bluetooth Connectivity फीचर मिलेगा। नए एंड्रॉइड में यूजर को Bluetooth LE (Low Energy) ऑडियो का सपोर्ट मिलेगा। यह नेक्स्ट जेनरेशन ऑडियो बिल्ट है, जो पुराने ब्लूटूथ क्लासिक को रिप्लेस करेगा। यूजर अपने ब्रॉडकास्ट को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा मीडिया कंट्रोल को भी रिडिजाइन किया गया है।

कॉपी और पेस्ट

एंड्रॉयड 13 में कॉपी और पेस्ट का तरीका पूरी तरह बदलने वाला है. कॉपी का ऑप्शन सेलेक्ट करने पर एक बॉक्स जैसा पॉपअप नजर आएगा जहां आप अपने कॉपी किए हुए टेक्स्ट का प्रीव्यू देख पाएंगे. पेस्ट करने के बाद अगर आप कुछ एडिट करते हैं तो एडिट किया टेक्स्ट अपने आप क्लिप बोर्ड पर सेव भी हो जाएगा. सबसे बड़ा बदलाव ये है कि अगर सिस्टम को लगता है कि आपने जो भी कॉपी और पेस्ट किया है और उसमें किसी भी किस्म की संवेदनशील जानकारी है तो सेव की हुई जानकारी कुछ घंटों के बाद ऑटो डिलीट हो जाएगी.

फोटो एडिट

एंड्रॉयड 13 में कॉपी की गई फोटो को एडिट करना पहले से बहुत आसान होने वाला है. आप जैसे ही किसी भी फोटो को सेलेक्ट करते हैं तो तुरंत ही एडिट का ऑप्शन सामने आ जाएगा. अपने हिसाब से बदलाव करने के बाद आप उसको सेव कर सकते हैं.

अन्य फीचर्स

इन सारे फीचर्स के साथ एंड्रॉयड 13 में आपको थर्ड पार्टी कैमरा ऐप्स के लिए भी HDR वीडियो सपोर्ट, कस्टमाइज्ड बेडटाइम मोड, नोटिफिकेशन पैनल में ऐप इंडिकेटर जैसे नए फीचर जोड़े गए हैं. म्यूजिक के शौकीनों का खास ख्याल रखते हुए मीडिया प्लेयर में भी बदलाव किया गया है. अब फोन का मीडिया प्लेयर पॉडकास्ट और म्यूजिक के हिसाब से अपने लुक को ऑटोमैटिकली चेंज करेगा. Spatial Audio, वॉलपेपर डिमिंग और एक डार्क थीम का सपोर्ट भी दिया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)