Bootable pendrive कैसे बनाते है ?
Bootable pendrive एक ऐसा ड्राइव होता है जिसमे booting process के सारे information sequence में होते है bios जिसका उपयोग कर सिस्टम को start (boot) करती है |Booting process यह बताती है कि कंप्यूटर को स्टार्ट करने के लिए कौन से डिवाइस को instructions भेजने हैं , जिससे कि software कंप्यूटर पर load हो सके और कंप्यूटर स्टार्ट किया जा सके ।
बूटिंग प्रक्रिया द्वारा ही कंप्यूटर पर ऑपरेटिंग सिस्टम load होते हैं , यह hard disk, optical drive या pendrive के माध्यम से किये जाते हैं |
Pen drive स्वयं ही bootable नहीं होते हैं और उनमे master boot record (MBR) नहीं होता है जो कंप्यूटर को boot करने के लिए अति-आवश्यक है |
हमें system को boot करवाने के लिए bootable pendrive बनाने की आवश्यकता होती है |
Pendrive को bootable बनाने के लिए आवश्यकताएं
Pen drive को bootable बनाने के लिए हमें पहले कुछ बातों का ध्यान रखना है, वह हैं-
- 1. हमारे पास 8GB की एक pendrive होनी चाहिए ।
- 2. windows या other ऑपरेटिंग सिस्टम की files या Working ISO होनी चाहिए ।
- 3. software जिनका उपयोग हम bootable pendrive बनाने में करेंगे , Rufus (bootable pendrive software) |
- 4. एक working computer (PC)
यदि यह सभी required items हमारे पास हैं तो हम अब आगे के process फॉलो करेगे |
Bootable pendrive कैसे बनाते है ?
हम Rufus की सहायता से bootable pendrive बनायेगें , इसके लिए हमें एक pendrive और Rufus (bootable pendrive software) की आवश्यकता होगी |
यदि आपको जानकारी नहीं है तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि Rufus, bootable pendrive software है , जिसका उपयोग कर हम bootable pendrive बनाना सीखेंगे |
- 1.सबसे पहले rufus software download करें.
- 2. rufus application इनस्टॉल करें.
- 3. अपने कंप्यूटर पर pendrive लगाएं और rufus software open करें.
- 4. Select विकल्प पर जाएँ और browsing window से अपने ऑपरेटिंग सिस्टम ISO फाइल का चयन करें , जिन्हें आप bootable बनाना चाहते हैं.
- 5. ISO file का चयन करने के बाद Start के बटन पर click करें और process को 100% पूर्ण होने दें.
- 6. वार्निंग आने पर उसे OK कर दे .
- 7. Ready विकल्प दिखाई देने पर विंडो close कर दें और pendrive कंप्यूटर से निकाल ले ।
अब आपका pendrive bootable है, इसे जिस कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना है , उस पर boot कर windows install कर सकते है । इस process में pendrive को bootable बनाने के लिए थोडा वक्त लगेगा कृपया प्रतीक्षा करें , ये आपके system की speed पर निर्भर करेगा ।
ये सिर्फ एक तरीका है अपने Pendrive को Bootable बनाने का Market मे Pendrive को bootable बनाने के बहुत सारे Software Available है ।
आप अपनी सुविधा के लिए इनमें से किसी भी Software का Use कर सकते है , आप Windows के Cmd (command prompt) की मदद से भी Pendrive को bootable बना सकते है । यहाँ सिर्फ bootable pendrive बनाने की जानकारी दी गई है , आप बहुत सारे YouTube Channels पर इसे अच्छे से देख सकते है ।
उम्मीद है कि आपको यह post अच्छी लगी होगी अगर कोई सवाल हो तो comment box में comment करे ।
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।