Windows 11 के खास 11 New Features

0

Windows 11 के खास 11 New Features

Window 11 पिछले सभी Windows के मुकाबले बहुत कुछ नए Features के साथ आता है। मुख्य तौर पर इसके यूजर इंटरफेस (UI), रीडिजाइन्ड Windows Store के साथ-साथ Performance से लेकर मल्टी-टास्किंग में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

Windows 11 ke 11 features

Windows 11 के 11 नए फीचर्स -:

1. नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नया Start मैन्यू और अपडेटेड स्टार्ट बटन देखने को मिलेगा। इसके Interface में बड़ा बदलाव किया गया है। Start Me को लेफ्ट कॉर्नर से हटा कर सेंटर में लाया गया है।

2. Windows 11 में एक नया फीचर Live Tiles भी मिलेगा, इस नए Feature का फायदा ये होगा कि यूजर अपने पिछले ऐप्स से नए ऐप पर और फिर वापस से पिछले ऐप पर Jump कर सकेंगे।

3. नए Windows 11 में लाइट और Dark Mode का Option मिलेगा, जैसा हमें Android Smartphone में मिलता है।

4. Snap Layouts : नए विंडोज में मिलने वाले इस फीचर की मदद से Apps को कई मोड्स में स्नैप कर सकेंगे। यह फीचर ऐप को मल्टीपल डिवाइसेज और मल्टीपल डिस्प्ले में इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है।

5. Microsoft ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के परफॉर्मेंस को भी Improve किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये Windows 10 के मुकाबले 40 प्रतिशत बेहतर Perform करेगा।

6. Windows 11 में Microsoft Teams ऐप को इंटिग्रेड किया गया है। इसे अलग से Download नहीं करना होगा। Teams के जरिए चैटिंग और वीडियो कॉलिंग फीचर्स का विकल्प मिलता है।

7. Microsoft के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows Widgets फीचर मिलेगा। साथ ही, इसे टच जेस्चर के जरिए पर्सनलाइज्ड किया जा सकता है। नया ऑपरेटिंग सिस्टम AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर से लैस होगा। इसमें आपको न्यूज फीड, वेदर अपडेट्स आदि मिलेंगे।

8. Windows 11 में पिछले ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले ज्यादा टच फ्रेंडली बनाया गया है। इसमें टच और पेन फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

9. इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में वॉयस टाइपिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। यूजर्स की-पैड्स को भी स्मार्टफोन्स के ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह Customised कर सकेंगे।

10. Windows 11 में ऑटो HDR फीचर मिलेगा। इसके जरिए डिस्प्ले पहले के मुकाबले और बेहतर होगा। गेमिंग से लेकर OTT प्लेटफॉर्म्स पर Movies या Webseries देखने का experience बेहतर होगा। इसके अलावा यह Microsoft के xCloud इंटिग्रेशन फीचर के साथ आएगा।

11. इस नए Operating system में सबसे खास बात यह होगा कि यह Android ऐप्स को भी सपोर्ट करेगा। यूजर्स Windows Store से इन Apps को डाउनलोड कर सकेंगे।

ये थे Microsoft Windows 11 के Top 11 Features उम्मीद है कि आपको यह Article पसंद आया होगा , अगर कोई important features missing है तो आप comment box मे comment कर बता सकते है |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)