Android 12 के खास 12 Features
Google ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 को पेश कर दिया है। इस नए सिस्टम की वजह से अब यूज़र्स का एंड्रॉइड स्मार्टफोन पहले से तेज काम करेगा, बैटरी की खपत कम करेगा, नए कलर और डिजाइन के साथ आएगा ।
Android 12 में यूज़र्स की गोपनियता (Privacy) को भी ज्यादा सिक्योर करने की कोशिश की गई है।
गूगल का नया Android 12 वर्ज़न कई खास फीचर्स जैसे यूनिक कलर, थीम, बेहतर Privacy फीचर के साथ आता है।
ये है Android 12 के खास 12 Features -:
1. Superfast Smartphone -: Android 12 आपके फोन को पहले से ज्यादा तेज और रिस्पॉन्सिव बना देगा। इसके अलावा आपके फोन बैटरी भी काफी कम खपत होगी। Google ने कोर सिस्टम सर्विस के लिए जरूरी CPU Time को 22% तक कम कर दिया है और Android 12 OS में सिस्टम सर्वर द्वारा बड़े कोर के उपयोग को 15% तक कम कर दिया है।
2. Privacy डैशबोर्ड Apps को करेगा Control -: इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एक नया प्राइवेसी डैशबोर्ड भी होगा, जो आपको पर्मिशन सेटिंग्स के साथ ये भी दिखाएगा कि कौन-सा डेटा किस ऐप के जरिए एक्सेस किया जा रहा है और कितनी बार किया जा रहा है। इसके अलावा आप इसी प्राइवेसी डैशबोर्ड से किसी भी ऐप पर्मिशन को रिमूव भी कर सकते हैं।
3. Camera, माइक्रोफोन Use करने पर आएगा Alert -: जब भी आपके स्मार्टफोन का कोई भी ऐप कैमरा या Microphone का इस्तेमाल करेगा तो फोो Smartphone के टॉप राइट कॉर्नर पर एक नया इंडीकेटर दिखाई देगा। उसके बाद अगर आप उस ऐप का सेंसर एक्सेस रिमूव करना चाहते हैं तो आप Quick Settings के जरिए आसानी से कर सकते हैं।
4. Smartphone में आएगा एक Remote App -: Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए एंड्रॉइड फोन्स में Remote App का सपोर्ट भी दिया जाएगा। इसके जरिए आप आसानी से अपने स्मार्ट टीवी को भी फोन से कंट्रोल कर सकते हैं।
5. Wi-Fi शेयरिंग होगी बेहतर -: Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम में आप QR Code के जरिए भी Wi-Fi कनेक्शन को शेयर कर सकते हैं। यह QR Code आपको एक नए ‘Nearby’ बटन में मिल जाएगा।
6.One-handed mode से Smartphone Use करना आसान हो जायेगा -: Android 12 एक नए और खास Feature One-handed mode के साथ आता है। इससे आप बड़े स्मार्टफोन्स को एक हाथ से भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।
7. Google Assistant के लिए Button -: Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का यह Feature सिर्फ गूगल पिक्सल Smartphone में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस फीचर के जरिए आप पिक्सल फोन का पॉवर बटन अगर लंबे समय तक दबाएं रखेंगे तो Google Assistant एक्टिव हो जाएगा।
8. ‘Material You’ इंटरफेस वाला डिजाइन -: Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम एक खास ‘Material You’ UI डिजाइन के साथ आएगा, जो आपके Android Smartphone का Look पूरी तरह से बदल देगा।
यह नया Interface नए कलर ऑप्शंस, Animation, टाइल डिजाइंस समेत कई खास चीजों के साथ आएगा।
9. Android Apps को सटीक Location बताने की जरूरत नहीं -: अगर आप किसी ऐप को अपनी सटीक लोकेशन की जानकारी नहीं देना चाहते हैं तो अब आप Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐसा कर सकते हैं।
आप इस नए फीचर के साथ किसी भी ऐप्स को अपनी अनुमानित लोकेशन यानि Approximate Location की permission दे सकते हैं।
उदाहरण के लिए, मौसम की जानकारी देने के लिए मौसम ऐप्स को आपके सटीक स्थान की आवश्यकता नहीं होती है।
10. आपका Smartphone कलर शेड्स को करेगा ऑटो एडजस्ट -: Android 12 के साथ आप पिक्सल डिवाइस पर नए कस्टम Color Palette और Redesigned Widgets के साथ अपने फोन को पूरी तरह से पर्सनलाइज़्ड कर सकते हैं। कॉल कलर एक्सट्रैक्शन के साथ, आप अपना वॉलपेपर चुन सकते हैं, और इसका सिस्टम ऑटोमैटिकली तय करता है कि आपके फोन पर लगे वॉलपेपर के हिसाब से कौनसा कलर ज्यादा बेहतर दिखाई देगा।
यही वह Feature है , जो Android 12 को खास बनाता है ।
11. Notification Bar का डिजाइन होगा अलग -: अब नए Opriting System में आप नोटिफिकेशंस बार को स्क्रॉल डाउन करेंगे तो एक नए डिजाइन के आयतकार बॉक्स में आपको नोटिफिकेशंस दिखाई देगा। इस नए डिजाइन में आप एक बार में ज्यादा Notification को देख पाएंगे।
12. Private Compute Core रखेगा Audio की जानकारी -: Android 12 प्राइवेट कंप्यूट कोर सिस्टम के साथ आता है, जो लाइव कैप्शन, नाउ प्लेइंग और स्मार्ट रिप्लाई जैसी सुविधाओं को सक्षम बनाता है। यह फीचर फोन के ऑडियो और भाषा को सिक्योर करके रखता है।
ये है नये Android 12 के खास Features जो इसे पिछले Android Version , Android 11 के मुकाबले मे इसे खास बनाते है ।
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।