USB क्या होता है ?
USB एक प्रकार का portable device है, इसकी मदद से हम data को एक device से दूसरी device में transfer कर सकते हैं।
USB का Full Form "universal serial bus" होता है, USB को आम भाषा में pendrive भी कहते हैं। क्योंकि यह आकार में छोटा होने की वजह से कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।
जानिये USB कितने प्रकार के होता हैं ?
USB के अब तक 6 version आ चुके है, जो मुख्यतः छः प्रकार का होता है ।
USB 1.0, USB1.1, USB 2.0, USB 3.0, USB 3.1, USB 3.2
इसमें USB 1.0 की Speed बहुत ज्यादा कम होती है, हमारे घरों में काम में आने वाला USB मुख्यतः USB 2.0 और USB 3.0 होता है, अच्छे कंप्यूटर सिस्टम में USB 3.1 का Port भी होता है, USB 3.2 की स्पीड सबसे ज्यादा होती है । USB 3.2 सबसे latest technology का USB है ।
USB का इतिहास क्या है ?
USB को सबसे पहले साल 1996 में लांच किया गया था और इसे बनाने की शुरुआत सात कंपनियों ने एक साथ मिलकर की थी जिसमें Intel, Microsoft, IBM, Compaq, Dec, Nortal And Nec शामिल थीं।
USB Connector के प्रकार
आम तौर से जैसे - जैसे technology अच्छी होती गई वैसे - वैसे USB की speed और connectivity बेहतर होती गई और आज के वक्त में हमारे पास USB Connector के 3 प्रकार मौजूद है ।
USB Connector 3 प्रकार के होते है।
USB Type A - यह USB का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला कनेक्टर है। USB type A फ्लैट होते हैं और यह बाकी सभी Connector से थोड़े से बड़े होते हैं। हमारे सभी pc मे ये connector मौजूद होता है ।
USB Type B - इस प्रकार के USB का उपयोग स्कैनर , प्रिंटर आदी में होता है ।
USB Type C - आजकल के latest smartphone में इस तरह के Connector का प्रयोग होता है , इसकी खास बात है कि इस port में आप केबल को सीधा या उल्टा कैसे भी डाल सकते है ।
इस प्रकार से ये थी सामान्य जानकारी USB क्या होता है ? उम्मीद है कि मेरी यह post आपके लिए helpful रही होगी । अगर कोई जानकारी गलत हो या कोई important topic छूट गया हो तो आप comment box में comment कर सकते है ।
धन्यवाद ।
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।