About food pages

मेरे food pages मेरे domain vidyahindi.com का part है । मेरी यह website education से सम्बंध रखती है । इसके और भी कई other knowledge pages (like computer, hindi me jankari etc.)  है । मेरा यह विचार है कि भारत में लाखों - करोडो छात्र - छात्राएं घर से बाहर पढ़ाई करने के लिए जाते है । कई लोग नौकरी के लिए जाते है , चाहे कारण कोई भी हो अच्छे खाने की जरूरत सभी को होती है । इसलिए मैने इस website की शुरुआत की है । मेरी इस website की खासियत है कि इस website पर डाले जाने वाली प्रत्येक Recipe Vegetarian होगी और साथ ही साथ मेरी Recipes में प्याज - लहसुन का use नही होगा ( आप चाहे तो आप अपनी इच्छा से इसे add कर सकते है )

मैं यहां जो भी Recipes share करता हूँ वह मेरी अपनी Recipes है । आप जब भी कोई Recipe try करें तो नमक - मिर्च अपने स्वादानुसार ही डालना और गैस पर काम करते वक्त पूरी सावधानी रखना । खाना पकाने से पहले गर्म तेल , रसोई गैस सभी चीजो से सुरक्षा कर , शुद्ध सात्विक आहार बनाना । कोई भी  food item बनाने के बाद तुरंत गैस की नौब off (बंद) कर देना । खाना पकाते वक्त गैस की आँच का ध्यान देना , आँच तेज , मध्यम , धीमी आँच पर भोजन पकाना एक कला है । जिसे आँच use करनी आती है वह कुशलता से खाना पका सकता है । खाने बनाते वक्त अपने विवेक का प्रयोग करें । इस website पर सिर्फ जानकारी दि गई है , अगर कुछ समझ में न आये तो youtube पर किसी अन्य कि Recipe भी follow कर सकते हो ।

मेरे द्वारा बताई गई food recipes को बनाने में सिर्फ 15 से 20 मिनट लगेंगे और सारी  food item vegetarian है और बिना प्याज - लहसुन (without onion and garlic) के है । तो आप मजेदार स्वादिष्ट व्यंजनो को Try करें अपने अनुभवों को साझा करें और Recipe को Social media पर  Share करें ।

Thanks 🙏.

Post a Comment

0Comments

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

Post a Comment (0)