My aim

vidyahindi.com मेरे website में आपका स्वागत है। मेरा प्रयास इस website में उपयोगी जानकारी प्रदान करना है। शिक्षा से सम्बंधित जितनी अच्छी सामग्री हो सके वह मै प्रदान करने का पूरा प्रयास करूंगा। विज्ञान के Topic हो, चाहे इतिहास के , राजनिती विज्ञान हो या दर्शनशास्त्र, चाहे IAS Book list इस website मे हर एक उपयोगी जानकारी दी जायेंगी ।

इस website पर मैं IAS दर्शनशास्त्र मुख्य परीक्षा कि पूरी series भारतीय दर्शन से लेकर धर्मदर्शन तक हिन्दी में short notes बनाऊँगा । अगर कोई इस website का उपयोग करेगा तो मुझे बेहद प्रसन्नता होगी । बेहतर शिक्षा के लिए vidyahindi.com से जुड़े रहे। सामान्य ज्ञान ,UPSC, I.A.S, R.A.S, Other State exams के लिए daily visit करें vidyahindi.com

विद्या खजाना हि है , क्योकि ये ऐसा खजाना है जिसे चुराया नही जा सकता और जितना खर्च करो उतना हि बढ़ जाता है। इस लिए खुब मेहनत करो और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिजिए ।
इस blog का मुख्य Topic सामान्य ज्ञान होगा । अतः सामान्य ज्ञान के अच्छे प्रश्नो के लिए मेरा website जरूर visit करें ।

इन्हे भी देखे

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

इंटरनेट के महत्वपूर्ण प्रश्न

धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न

शास्त्रीय नृत्य के महत्वपूर्ण प्रश्न