1.गोवा राज्य का गठन कब हुआ था ?
उत्तर- 30 मई 1987
2.गोवा की प्रमुख भाषा कौन सी है ?
उत्तर- कोंकणी
3.गोवा का राज्य पशु कौन सा है ?
उत्तर- गौर
4.गोवा का राज्य पक्षी कौन सा है ?
उत्तर- लालग्रीवा बुलबुल
5.गोवा का क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर- 3,702 किमी²
गोवा राज्य |
6.गोवा में जिलों की संख्या कितनी है ?
उत्तर- 2 (दो)
7.गोवा का प्रमुख लोक नृत्य कौनसा है ?
उत्तर- तरंगमेल, कोली, देक्खनी, फुग्दी, शिग्मो, घोडे, मोडनी, समायी नृत्य, जगर, रणमाले, गोंफ, टून्नया मेल
8.गोवा की राजधानी का क्या नाम है ?
उत्तर- पणजी
9.गोवा का प्रथम मुख्यमंत्री कौन था ?
उत्तर- प्रतापसिंह राणे
10.गोवा का प्रथम राज्यपाल कौन था ?
उत्तर- गोपाल सिंह (30 मई 1987)
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।