Upsc Mains Philosophy Books List In Hindi

0

Upsc की परीक्षा हर Candidate के लिए महत्वपूर्ण होती है , हर कोई इसे Crack करने के लिए दिन रात मेहनत करता है । मेहनत भी तभी सफल होती है अगर मेहनत और प्रयास सही दिशा में किया जाये । मैने अपनी पिछली blog post में कहा था की पढ़ाई हमेशा मानक पुस्तकों से ही करें 

( ज्यादा जानकारी के लिए आप philosophy guidance वाली blog post देखें )

इसलिए मै आज philosophy mains की Book list लेकर आया हूँ हिन्दी में । Internet पर English में हर विषय की book list मिल जाती है, कि upsc Mains के लिए कौन - कौन सी पुस्तकें श्रेष्ठ रहेंगी , परन्तु जब बात हिन्दी की आती है तो हिन्दी माध्यम के अभियार्थियो के लिए समस्या खडी हो जाती है ।

इसलिए आज मै आपके लिए upsc की दर्शनशास्त्र की मुख्य परीक्षा के लिए हिन्दी में पुस्तको की सूची लाया हूँ ।

Upsc मुख्य परीक्षा के पुस्तको की सूची

परन्तु एक बात का हमेशा ध्यान रखें की upsc हमें सिर्फ syllabus provide कराता है ,books नही । अतः कोई भी book upsc के लिए विशेषतः नही होती , हम केवल syllabus के अनुरूप ही पुस्तक का चुनाव करते है । 

Upsc Philosophy Mains Books List (HINDI) 

( ज्यादा जानकारी के लिए Philosophy mains exam pattern and syllabus देंखे )

Paper - 1 
(भाग - 1)

1. पाश्चात्य दर्शन 

१. पाश्चात्य दर्शन का समीक्षात्मक इतिहास - Y . मसीह

२. पाश्चात्य दर्शन - चन्द्रधर शर्मा

३. पतंजली I.A.S के दर्शनशास्त्र के  Notes - पाश्चात्य दर्शन


2. समकालीन पाश्चात्य दर्शन 

१. समकालीन पाश्चात्य दर्शन - बसंत कुमार लाल

२. पतंजली I.A.S के दर्शनशास्त्र के Notes - समकालीन पाश्चात्य दर्शन 


Paper - 1
 (भाग - 2)

3. भारतीय दर्शन  

१. भारतीय दर्शन आलोचन और अनुशीलन - चन्द्रधर शर्मा 

२. भारतीय दर्शन की रूपरेखा - प्रो० हरेन्द्र प्रसाद सिन्हा

३. पतंजली I.A.S के दर्शनशास्त्र के Notes - भारतीय दर्शन


Paper - 2 
( भाग - 1 )


1. सामाजिक राजनैतिक दर्शन 

१. राजनीति - सिद्धांत की रूपरेखा - ओम प्रकाश गाबा

२. पतंजली I.A.S के दर्शनशास्त्र के Notes - सामाजिक राजनैतिक दर्शन 


Paper - 2 
( भाग - 2)

2. धर्मदर्शन 

१. धर्मदर्शन की मूल समस्याएं - वेद प्रकाश वर्मा

२. सामान्य धर्मदर्शन एवं दार्शनिक विश्लेषण - डॉ. Y. मसीह

३. पतंजली I.A.S के दर्शनशास्त्र के Notes - धर्मदर्शन


इस प्रकार से upsc Philosophy Mains की पुस्तके हिन्दी माध्यम के लिए उपलब्ध है , ऊपर मैने जो भी पाठ्यसाम्रगी बताई है वह सारी की सारी हिन्दी में उपलब्ध है और मैने सिर्फ हिन्दी भाषी upsc candidates के लिए ये Book list बताई है , परन्तु यह पुस्तके English में भी उपलब्ध है और English में तो और भी कई पुस्तके उपलब्ध है तैयारी के लिए । परन्तु एक बात का ध्यान रखना कि पढ़ाई हमेशा syllabus के अनुसार करें , क्योकी पुरी पुस्तक आपके syllabus का अंश हो यह सभंव नही इसलिए पुस्तक पढ़ने से पहले syllabus के साथ मिलान अवश्य करें । 

बस इसी आशा के साथ की आप भरपूर सफलता प्राप्त करोंगे , vidyakhajana की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएँ ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)