सैयद वंश के महत्वपूर्ण प्रश्न

0
1. सैय्यद वंश का संस्थापक कौन था ?
उत्तर - खिज्र खाँ
2. सल्तनत काल में सबसे कम शासन किस वंश का रहा ?
उत्तर - सैय्यद वंश का
3. सैय्यद वंश के शासन की अवधि क्या थी ?
उत्तर - लगभग 36 वर्ष (1414 - 1451)
4. सैयद वंश के कितने शासकों ने भारत पर शासन किया ?
उत्तर - 5 शासको ने
5. खिज्र खां के बाद सैयद वंश का शासक कौन बना ?
उत्तर- मुबारक 'शाह'

सैयद वंश

6. मुबारक ने कौन सी उपाधि धारण की थी ?
उत्तर - 'शाह' की उपाधी
7. मुबारक शाह के शासन में कौन से प्रमुख ग्रंथों की रचना हुई तथा किसने की ?
उत्तर- याहिया बिन सरहिंदी ने तारीख-मुबारक-शाही की रचना की
8. मुबारक शाह के बाद सैयद वंश का शासक कौन बना ?
उत्तर- मोहम्मद शाह
9. मोहम्मद शाह का शासनकाल कब से कब तक रहा ?
उत्तर - 1434-1443 ईं. तक
10. सैयद वंश का अंतिम शासक कौन था ?
उत्तर- 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)