1. शुंग वंश का संस्थापक कौन था ?
उत्तर - पुष्यमित्र शुंग
2. पुष्यमित्र शुंग ने किसकी हत्या कर 'शुंग वंश' की नींव रखी ?
उत्तर - अंतिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की
3. शुगों का ब्राह्मण वंश कौनसा था ?
उत्तर - भारद्वाज
4. पुष्यमित्र का उत्तराधिकारी कौन था ?
उत्तर - अग्निमित्र
5. अग्निमित्र कालिदास के किस प्रसिद्ध उपन्यास का नायक है ?
उत्तर - मालविकाग्निमित्र
6. प्रसिद्ध ग्रंथ 'योगसूत्र' के रचयिता महर्षि पतंजलि किसके दरबार में थे ?
उत्तर - पुष्यमित्र
7. अग्नि मित्र के बाद शुंग वंश का शासक कौन बना ?
उत्तर - वसुमित्र
8. वसुमित्र का उत्तराधिकारी कौन था ?
उत्तर - वज्रमित्र
9. शुंग वंश में सबसे लंबा शासन काल किसका था ?
उत्तर - भागवत
10. शुंग वंश का अंतिम शासक कौन था ?
उत्तर - देवभूती
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।