1. संगमरमर के पत्थरों पर हीरे जवाहरात से की गई जड़ावत को क्या कहते हैं ?
उत्तर - पित्रादूरा
2. किस मुगल शासक ने काबुल में बाग-ए-बाबर बनवाया था ?
उत्तर - बाबर ने
3. दोहरी गुंबद वाला भारत का पहला मकबरा कौन सा है ?
उत्तर - हुमायूं का मकबरा
4. एशिया का सबसे ऊंचा प्रवेश द्वार कौनसा है ?
उत्तर - बुलंद दरवाजा
5. मुगलों द्वारा निर्मित पहला नियोजित शहर कौन सा था ?
उत्तर - फतेहपुर सीकरी
6. किस मुगल शासक के शासनकाल में संगमरमर का प्रयोग सर्वाधिक किया गया , इस शाशक को निर्माता शासक भी कहा जाता था ?
उत्तर - शाहजहां
7. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था ?
उत्तर - शाहजहां ने
8. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था ?
उत्तर - औरंगजेब ने
9. आगरा में नूर अफगान के नाम से उद्यान किस मुगल शासक ने बनवाया था ?
उत्तर - बाबर
10. पुराना किला के सामने खैरुल मंजिल मस्जिद का निर्माण किसने करवाया ?
उत्तर - माहम अनगा ने
यह भी देखे -
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।