उत्तर - बाबर ने
2. ' पानीपत का प्रथम युद्ध ' किन के मध्य लड़ा गया ?
उत्तर - इब्राहिम लोदी व बाबर के मध्य
3. बाबर के बाद मुगल वंश का अगला उत्तराधिकारी किसे घोषित किया गया ?
उत्तर - हुमायूं
4. ' पानीपत का द्वितीय युद्ध ' किस किसके बीच में लड़ा गया ?
उत्तर - हेमू व अकबर के मध्य 1556 में
5. किस मुगल बादशाह के दरबार में ' नवरत्न ' थे ?
उत्तर - बादशाह अकबर के दरबार में
6. बादशाह अकबर के बाद मुगल वंश का उत्तराधिकारी कौन बना ?
उत्तर - नूरुद्दीन मोहम्मद जहांगीर बादशाह
7. ताज महल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था ?
उत्तर - शाहजहां ने
8. किस शासक के काल को ' मुगल स्थापत्य का स्वर्ण युग ' जाता है ?
उत्तर - शाहजहां के काल को
9. शाहजहां के बाद मुगल वंश का शासक कौन बना , जो इस वंश का अंतिम उत्कृष्ट शासक भी था , जिसके बाद इस वंश का पतन होना प्रारंभ हो गया था ?
उत्तर - औरंगजेब
10. मुगल वंश का अंतिम शासक कौन था ?
उत्तर - बहादुर शाह जफर द्वितीय
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।