1. सल्तनत कालीन वास्तुकला शैली का अन्य नाम क्या है ?
उत्तर - हिंदू मुस्लिम शैली
2. सल्तनत कालीन वास्तुकला की सर्वप्रथम इमारत कौन सी थी ?
उत्तर - कुवत उल इस्लाम मस्जिद
3. कुतुब मीनार का निर्माण किस की स्मृति में करवाया गया ?
उत्तर - ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की स्मृति में
4. कुतुब मीनार का निर्माण किसने पूरा करवाया ?
उत्तर - इल्तुतमिश ने
5. ' अढाई दिन का झोपड़ा ' का निर्माण किसने करवाया ?
उत्तर - कुतुबुद्दीन ऐबक ने
6. " अलाई दरवाजा इस्लामी स्थापत्य कला के खजाने का सबसे सुंदर हीरा या इस्लामी स्थापत्य का रतन है " यह कथन किस विद्वान के हैं ?
उत्तर - मार्शल
7. निजामुद्दीन औलिया की दरगाह का निर्माण किस ने करवाया था ?
उत्तर - खिज्र खां ने
8. सिकंदर लोदी का मकबरा जो एक अष्टभुजी है मकबरा है का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
उत्तर - सुल्तान इब्राहिम लोदी ने
9. बल्बन का मक़बरा जो विशुद्ध इस्लामिक शैली का नमूना है , कहां स्थित है ?
उत्तर - दिल्ली में कुतुब मीनार के निकट
10. सीरी का किला का निर्माण किस सल्तनत कालीन शासक ने करवाया था ?
उत्तर - अलाउद्दीन खिलजी ने
यह भी देखे -
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।