Fill in the blanks computer quiz
Q.1:-............. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक कॉम्बिनेशन है जो कम्प्यूटिंग डिवाईसों के बीच सुचना के आदान - प्रदान की सुविधा प्रदान करता है ?
Ans:-नेटवर्क
Q.2:-सर्वर्स वे कंप्यूटर है जो ......... से कनेक्टेड दुसरे कंप्यूटरों को रिसोर्सेस प्रोवाइड करते हैं -
Ans:-नेटवर्क
Q.3:-डायल-अप इन्टरनेट एक्सेस का एक लाभ है कि...........
Ans:-यह ब्रोड्बैंड टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है
Q.4:-सुचना शेयर करने के लिए एक-दुसरे से कनेक्ट डो या अधिक कंप्यूटर से ...... बनता है
Ans:-नेटवर्क
Q.5:-निम्नलिखित में ........एक छोटा सिंगल-साईट नेटवर्क है ?
Ans:-LAN
Q.6:-प्रथम Network ........... है, जिससे इन्टरनेट के नींव पड़ी
Ans:-ARPA NET
Q.7:-जब कई कंप्यूटरों को एक ही जगह पर जोड़ना होता है, तो उसे........ कहा जाता है ?
Ans:-LAN
Q.8:-......... एक बहुत हि सिमित भौगलिक क्षेत्र, सामान्यत: एक हि बिल्डिंग में पर्सनल कंप्यूटरों को टिपिकली कनेक्ट करता है
Ans:-LAN
Q.9:- .........का सन्दर्भ छोटे, एकल साईट नेटवर्क से है ?
Ans:-LAN
Q.10:-कंप्यूटर नेटवर्क में...... प्रकार का संसाधन सामन्यत: शेयर किया जाता है ?
Ans:-प्रिंटर्स
Q.11:-कंप्यूटर ....... में दो या अधिक कंप्यूटर और अन्य डिवाइसेस होते है डाटा और प्रोग्राम शेयर करने के लिए कनेक्टेड होते हैं ।
Ans:-नेटवर्क
Q.12:-टेलीफोन ब्राडकास्टिंग ......... प्रकार से ट्रांसमिशन का उदाहरण है ।
Ans:-हाफ डुप्लेक्स
Q.13:-ब्राडबैंड तकनीक का उपयोग ....... प्रकार के इन्टरनेट कनेक्शन द्वारा किया जाता है ।
Ans:-डायल-अप
Q.14:-बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई गई ATM की सुविधा .......... का उदाहरण है ।
Ans:-व्यापक क्षेत्रीय नेट्वर्किंग
Q.15:-निम्नाकित में से ......... समान समूह का नही है ।
Ans:-एप्पल टॉक
Q.16:-LAN से जुड़े कंप्यूटर .......... सकते हैं ।
Ans:-इन्फोर्मेशन और / या पेरीफेरल एक्चिपमेंट शेयर कर
Q.17:-डम्ब टर्मिनल ......... है ।
Ans:-नगण्य इंटेलीजेंस वाला टर्मिनल
Q.18:-टर्मिनल ....... है ।
Ans:-वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता
Q.19:-उस डिवाइस को ........ कहते है जो केबल के प्रयोग के बिना नेटवर्क से कनेक्ट कर देती है ।
Ans:-वायरलेस
Q.20:-टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशाली कंप्यूटर ....... है ।
Ans:- नेटवर्क सर्वर
Q.21:-…….टोपोलॉजी में नेटवर्क एक ही केबल से कनेक्ट किये जाते हैं
Ans:-बस
Q.22:-LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) से जुड़े कंप्यूटर .........
Ans:-इन्फोर्मेशन और / या पेरीफरल उपकरण शेयर कर सकते हैं
Q.23:-स्थानीय क्षेत्र नेट्वर्किंग (LAN) ....... लिए उपयोगी है ?
Ans:- व्यापार
Q.24:-विश्व का प्रथम कम्पुटर नेटवर्क ........ को माना जाता है ।
Ans:-APRANET
Q.25:-पर्सनल कंप्यूटर ........... बनाने के लिए साथ कनेक्ट किये जा सकते हैं
Ans:-नेटवर्क
Q.26:-बड़े पैमाने पर भौगोलिक रूप से अलग-अलग फैले हुए ऑफिस LANs एक कार्पोरेट ...... के उपयोग से कनेक्ट किये जा सकते हैं
Ans:-WAN
Q.27:- ........... तकनीक में डाटा ट्रांसफर करने के लिए सोर्स डिवाइस और डेस्टिनेशन डिवाइस का लाइन ऑफ साईट में होना आवश्यक है ।
Ans:- इन्फ्रारेड
Q.28:-......... एक सेंट्रल कंप्यूटर है जो बहुत से PCs वर्क-स्टेशन और अन्य कंप्यूटरों के लिए दताज और प्रोग्रामों के संग्रह को होल्ड करता है
Ans:-सर्वर
Q.29:-किसी टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशाली कंप्यूटर...........है?
Ans:-नेटवर्क सर्वर
Q.30:-कार्यालय/ऑफिस LANs जो भौगोलिक तौर पर बड़े पैमाने पर बिखरे हुए है उनको कार्पोरेट..... के प्रयोग से जोड़ा जा सकता है
Ans:-WAN
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।