CSS की सामान्य जानकारी
CSS क्या हैं ?
CSS की Full Form Cascading Style Sheets होता है । Cascading Style Sheets (CSS) एक स्टाइल शीट भाषा है, जिसका उपयोग Markup language जैसे HTML या XML (एक्सएमएल बोलियों जैसे SVG या XHTML सहित ) में लिखे गए दस्तावेज़ की प्रस्तुति का वर्णन करने के लिए किया जाता है । CSS , HTML और JAVASCRIPT के साथ-साथ वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की आधारशिला तकनीक है ।
जानियें - Javascript की सामान्य जानकारी
किसी भी HTML DOCUMENT को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए हम CSS का उपयोग करते है । ऐसा मान लिजिए कि अगर HTML किसी Webpage का कंकाल है तो CSS उसी कंकाल की त्वचा है जो कि उसे सुंदर बनाती है । उसी प्रकार से CSS का उपयोग कर हम किसी भी Webpage को बहुत ज्यादा सुंदर बना सकते है ।
CSS का एक सरल syntax होता है और यह English keywords का use करता है । एक HTML DOCUMENT में हम 3 प्रकार से CSS का use कर सकते है । CSS को HTML DOCUMENT में <style> tag के द्वारा defin किया जाता है ।
उदाहरण के तौर पर अगर हमे किसी HTML DOCUMENT का h1 heading को लाल रंग (Red colour) का करना है तो हम इस प्रकार से भी CSS का उपयोग (use) कर सकते है ।
<style>
h1 {
color: red;
}
</style>
आगे आने वाले post में हम पूरे CSS की जानकारी प्राप्त करेगें । यह post अवश्य रूप से आपको CSS के बारे में सामान्य जानकारी प्रदान करेंगी ।
CSS को सीखने के लिए आगामी Webpage visit करें ।
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।