Javascript की सामान्य जानकारी

0

JavaScript एक Script Language है , जिसका उपयोग HTML Webpage को Dynamic व Functional बनाने में किया जाता है । JavaScript दुनिया की सबसे लोकप्रिय Programming language है । जावास्क्रिप्ट वेब की प्रोग्रामिंग भाषा है । इसे सीखना काफी आसान होता है ।

JavaScript कि हिन्दी में सामान्य जानकारी

JavaScript जिसे अक्सर JS के रूप में संक्षिप्त किया जाता है , एक प्रोग्रामिंग भाषा है जो HTML और CSS के साथ-साथ वर्ल्ड वाइड वेब की प्रमुख तकनीकों में से एक है । 2022 तक, 98% वेबसाइटें Webpage behaviour के लिए client side पर जावास्क्रिप्ट का उपयोग करती हैं ।

आप ऐसा भी कह सकते है कि JavaScript Web-Development की जान होती है अर्थात् आप JavaScript के बिना Web Development कर हि नही सकते । लगभग सभी Website JavaScript का Use करती है । प्रत्येक Web browser को बनाने के लिए अलग से JavaScript engine होता है । प्रत्येक website में show होने वाले Google Ads भी JavaScript code का इस्तेमाल करते है ।

यह Webpage केवल JavaScript की सामान्य जानकारी प्रदान कराने के लिए है । अब आप समझ गये होंगे कि JavaScript हमारे लिए सीखना कितना ज्यादा जरूरी है , अतः आगे आने वाली प्रत्येक JavaScript की post जरूर देखें और अच्छे से सीखें ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)