Philosophy guidance

0
अगर आप IAS मुख्य परीक्षा में दर्शनशास्त्र कि तैयारी कर रहे हैं तो आप vidyahindi.com कि यह उपयोगी series अवश्य देखें क्योकि IAS कि परीक्षा में अधिकांश सामग्री English में हि उपलब्ध होती है। परन्तु मैं यहाँ पर हिन्दी में हि दर्शन शास्त्र पर जानकारी दूंगा।
UPSC Philosophy Motivation
IAS की मुख्य परीक्षा में अगर आप दर्शनशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेने के बारे में सोच रहें है तो निम्नलिखत बिन्दुओ को जरूर विचारे , यह आपके वैकल्पिक विषय को चुनने में साहयता करेंगा, (बाकी निर्णय आप सोच विचार कर अपने विवेक से हि ले)

1.सबसे पहली बात आप के लिए ये जानना जरूरी है कि आपकी दर्शन शास्त्र में रूची है या नही,

2.दर्शन शास्त्र के मुख्य परीक्षा के पिछले प्रश्न पत्रो को ध्यान से देंखें।

3.दर्शनशास्त्र हि IAS मुख्य परीक्षा का ऐसा विषय है , जिसका syllabus सबसे कम है।

4.प्रश्न पत्र 1 में अच्छी समझ व प्रश्न पत्र 2 में उत्तर लेखन कि कला अच्छी होनी चाहिए।

5.पढ़ाई में कोई भी छोटा रास्ता नही होता अतः आप ऐसा न समझे कि पाठ्यक्रम का कोई हिस्सा छोड़ कर आप सफलता प्राप्त कर सकते हो , तैयारी पूरी करें व अच्छे तरीके से करें।

6.IAS कि मुख्य परीक्षा का कोई भी अनुमान नही लगा सकता कि UPSC आप से कैसे प्रश्न पूछेगा , पिछले कुछ वर्षों के दिग्गज भी अनुमान लगाने मे असफल हो जाते है , अतः कुछ प्रश्नो को रटने में समय बर्बाद मत करें इसे अच्छे से समझे ।

7. भेड - चाल का अनुसरण न करें , अपनी सहज तैयारी करें किसी की भी दिनचर्या को अनुसरण करने की कोशिक न करें अपनी स्वयं की दिनचर्या बनाये ।

8. सबसे पहले आप दार्शनिको की मूल भावना को समझे उसको पश्चात् तुलनात्मक रूप से अध्ययन करें , यह आपके तर्क को मजबुत करेंगा ।

9. पढाई की तैयारी हमेशा मानक पुस्तको से करें , यहा वहा से लिया गया आधा ज्ञान आपको सफलता नही दिला सकता ।
आप जानते ही हो आधा - अधुरा ज्ञान खतरनाक होता है।

10. एक बार पूरा पाठ्यक्रम करने के बाद उसे बार - बार दोहराये और उत्तर लेखन की कला को अच्छा करें । कम शब्दो में सटीक अभिव्यक्ती आपके उत्तर में quality लायेगा । अच्छा उत्तर निश्चित हि आपको सफलता दिलायेगा ।

11. आपके ज्ञान और मेहनत का फल तभी आपको मिलेगा जब आप अपने विचारो को उत्तर पुस्तिकां में उतारेंगे , इसलिए जो भी मेहनत करों अच्छी करो , क्योकी पेपर को पूरा भी तो करना है , जिसके लिए UPSC सिर्फ 3 घंटे देता है ।

12. UPSC के ये 3 घंटे सभी के लिए समान है, इसलिए आपकी मेहनत की आपको सफलता की ओर ले जायेंगी ।

तो बस मेहनत किजिए और आत्मविश्वास में कमी न आने दिजिए , आप कर सकते हो यही भावना मन में लायें ।

आपकी सफलता की कामना लिए हुए Vidyahindi.com की ओर सें ढेर सारी शुभकामनाएं ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)