Upsc की परीक्षा कठिन होती है। परन्तु अच्छी मेहनत व सही दिशा में प्रयास करने से सफलता निश्चित रूप से मिलती है। IAS परीक्षा के 3 मुख्य चरण होते है।
1. प्रारम्भिक परीक्षा
2. मुख्य परीक्षा
3. सक्षात्कार
इन 3 चरणो में सफल होने के बाद medical test होता है।
इस प्रकार से आपके पास सिर्फ 4 माह का हि समय शेष बचता है, जितने में मुख्य परीक्षा कि तैयारी करना असंभव लगता है।
अतः आग लगने पर कुआं खोदने से अच्छा है , कि समय रहते हि तैयारी कि जाये। अतः मै तो सिर्फ इतना हि कहना चाहता हूँ, ईश्वर का ले लिजिए साथ , खुद पर रखिये विश्वास , फिर जो भी हो देखा जायेगा ।
इसी आशा के साथ vidyahindi.com की ओर से शुभ कामनाएँ ।
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।