1. 'खिलजी वंश' की स्थापना किसने की ?
उत्तर- जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने
2. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने अपनी राजधानी किसे बनाया ?
उत्तर - किलोखरी
3. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी के पश्चात खिलजी वंश का शासक कौन बना ?
उत्तर- अलाउद्दीन खिलजी
4. अलाउद्दीन खिलजी को 'विश्व का सुल्तान तथा जनता का चरवाहा' किसने कहा ?
उत्तर- अमीर खुसरो ने
5. अलाउद्दीन खिलजी ने कौन सी उपाधि धारण की थी ?
उत्तर- सिकंदर द्वितीय
6. मलिक मोहम्मद जायसी का प्रसिद्ध उपन्यास कौन सा है ?
उत्तर - पद्मावत
7. चित्तौड़ विजय के पश्चात अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ का नाम क्या रखा था ?
उत्तर - खिज्राबाद
8. अलाउद्दीन खिलजी के पश्चात खिलजी वंश का शासक कौन बना ?
उत्तर- मुबारक खिलजी
9. दिल्ली सल्तनत के सिहासन पर बैठने वाला प्रथम भारतीय मुस्लिम शासक कौन था ?
उत्तर- नसीरुद्दीन खुसरो शाह
10. खिलजी वंश का अंतिम शासक कौन था ?
उत्तर - नसीरुद्दीन खुसरो शाह
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।