गुलाम वंश के महत्वपूर्ण प्रश्न

0
1. गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?
उत्तर - कुतुबुद्दीन ऐबक

2. गुलाम वंश के किस राजा को अपनी उदारता और दानी स्वभाव के कारण 'लाख बख्श' तथा 'हातिम द्वितीय' के नाम से जाना जाता था ?
उत्तर- कुतुबुद्दीन ऐबक

3. कुतुबुद्दीन ऐबक कि प्रथम राजधानी कौन सी थी ?
उत्तर- लाहौर

4. कुतुबुद्दीन ऐबक के बाद गुलाम वंश का शासक कौन बना ?
उत्तर- इल्तुतमिश

5. 40 गुलामों का एक संघ 'तुर्कान-ए-चहलगानी' का निर्माण किसने किया ?
उत्तर- इल्तुतमिश ने

गुलाम वंश

6. इल्तुतमिश के बाद गुलाम वंश का शासक कौन बना ?
उत्तर- रुक्कनुद्दीन फिरोजशाह

7. 'रुक्कनुद्दीन फिरोजशाह' ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया ?
उत्तर - रजिया सुल्तान को (रुक्कनुद्दीन फिरोजशाह की पुत्री)

8. 'तुर्कान-ए-चहलगानी' की शक्ति को किस शासक ने नष्ट किया ?
उत्तर- गयासुद्दीन बलबन ने

9. गयासुद्दीन बलबन ने कौन सी नीति अपनाई ?
उत्तर - 'रक्त और लौह की नीति'

10. गयासुद्दीन बलबन ने किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया ?
उत्तर - राजस्व के दैवीय सिद्धांत का

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)