राजपूत काल के महत्वपूर्ण प्रश्न

0
1. भारतीय इतिहास में 'राजपूत काल' की अवधि क्या है ?
उत्तर- लगभग 400 वर्ष तक ( 800 ईस्वी से 1200 ईस्वी तक )

2. राजपूतों की उत्पत्ति के संबंध में 'अग्निकुंड से उत्पत्ति सिद्धांत' का समर्थन किन-किन लेखकों ने किया ?
उत्तर- चंद्रबरदाई (पृथ्वीराज रासो), मुहणैत नैण्सी व सूर्यमल्ल मिश्रण

3.चंद्रबरदाई कृत पृथ्वीराज रासो ग्रंथ में राजपूतों की उत्पत्ति संबंधी तथ्य के आधार पर यज्ञ के अग्नि कुंड से कौन सी चार राजपूत योद्धाओं का जन्म हुआ ?
उत्तर- चौहान, चालुक्य, परमार, प्रतिहार.

4. कन्नौज का प्रसिद्ध 'गुर्जर प्रतिहार वंश' का वास्तविक संस्थापक कौन था ?
उत्तर- नागभट्ट प्रथम

5. 'जयचंद' किस राजपूत वंश से संबंध रखता है ?
उत्तर- गहडवाल वंश

राजपूत काल

6. 'चौहान वंश' का सबसे प्रतापी राजा कौन था ?
उत्तर - विग्रहराज चतुर्थ (1153 -63)

7. 'चौहान वंश' का अंतिम शासक कौन था ?
उत्तर- पृथ्वीराज चौहान

8. परमार वंश का सबसे शक्तिशाली शासक 'राजा भोज' की राजधानी कौन सी थी ?
उत्तर- धार नगरी 

9. 'राजपूत काल' का प्रसिद्ध 'त्रिपक्षीय संघर्ष' किन किन के मध्य हुआ ?
उत्तर- दक्षिण के राष्ट्रकूट, पूर्व के पाल और उत्तर भारत के गुर्जर प्रतिहार ।

10. 'त्रिपक्षीय संघर्ष' में कौन सा राजवंश विजयी हुआ था ?
उत्तर- प्रतिहार राजवंश


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)