1. ' भारत के नवजागरण का अग्रदूत ' किसे कहा जाता है ?
उत्तर - राजा राम मोहनराय को
2. 20 अगस्त 1828 को कलकत्ता में राजा राम मोहनराय ने किस की स्थापना की -
उत्तर - ब्रह्मा समाज की
3. ' प्रार्थना समाज ' की स्थापना किसने की -
उत्तर - आत्माराम पांडुरंग ने
4. ' आर्य समाज ' के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर - स्वामी दयानंद सरस्वती
5. ' रामकृष्णा मिशन ' के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर - स्वामी विवेकानंद
6. 'थियोसाफिकल सोसायटी ' की स्थापना कब व कहाँ की गई ?
उत्तर - 17 नवम्बर , 1875 को न्यूयॉर्क में
7. ' बेताल पंचबिंगसती ' किस समाज सुधारक की प्रथम पुस्तक थी ?
उत्तर - ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
8. ' देवबंद आन्दोलन ' के मुख्य नेता कौन थे ?
उत्तर - मौलाना हुसैन अहमद
9. ' आत्म गौरव आंदोलन ' के प्रणेता कौन थे ?
उत्तर - ई.वी. रामास्वामी नायककर
10. ' गुलाम गिरी ' नामक पुस्तक किसने लिखी थी ?
उत्तर - ज्योतिराव फूले ने
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।