1. किस सूफी संत ने भारत को ' पृथ्वी का स्वर्ग ' कहा है ?
उत्तर - अमीर खुसरो ने
2. फारसी के कवियो में से किसे ' भारत का सादी ' कहा जाता है ?
उत्तर - अमीर हसन
3. सूफियो में किसे ' तुर्कल्लाह ' की पदवी दी गई थी ?
उत्तर - अमीर खुसरो को
4. पैगम्बर मुहम्मद साहब के कथन एवं कार्य कहलाते थे -
उत्तर - हदीस
5. ' शेख बहाउद्दीन जकारिया ' किस सिलसिले से सम्बधिंत थे -
उत्तर - सुहरावर्द सिलसिला
6. ' इल्मे इलाही मुहम्मदी ' नामक रहस्यवादी सिद्धान्त का प्रतिपादन किस सूफी संत ने किया था ?
उत्तर - ख्वाजा मीर दर्द
7. कौनसा भारतीय सूफी संत ' मुजहिद ' कहलाता था ?
उत्तर - शेख अहमद सरहिन्दी
8. शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर - फतेहपुर सीकरी
9. शेख निजामुद्दीन औलिया का जन्म स्थान कौनसा था ?
उत्तर - बदायूँ
10. वह सूफी संत कौन था , जो पंजाबी भाषा का पहला कवि माना जाता है -
उत्तर - बाबा फरीद
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।