भक्ति आन्दोलन के महत्त्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के दस प्रश्न
उत्तर - शंकरदेव जी
2. पुष्टिमार्ग के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर - वल्लभाचार्य जी
3. भ्रमर गीतो का रचनाकार कौन था ?
उत्तर - सूरदास जी
4. कबीर दास जी किस सुल्तान के समकालीन थे ?
उत्तर - सिकन्दर लोदी
5. संत तुकाराम किस प्रान्त के थे ?
उत्तर - महाराष्ट्र
6. ' बीजक ' किनके द्वारा लिखा गया ?
उत्तर - कबीर दास जी के द्वारा
7. पंजाब में भक्ति आंदोलन के अग्रदूत कौन थे ?
उत्तर - श्री गुरु नानक देव जी
8. ' अद्वैतवाद वेदान्त ' का वह सिद्धांत जिसमे आत्मा और परमात्मा को एक माना जाता है , किसके द्वारा दिया गया ?
उत्तर - आदि गुरु श्री शंकाराचार्य जी के द्वारा
9. ' विशिष्टाद्वैत ' के प्रवर्तक कौन है ?
उत्तर - रामानुज जी
10. ' हंस संप्रदाय ' और ' द्वैताद्वैत दर्शन ' के प्रवर्तक कौन है ?
उत्तर - निम्बार्काचार्य जी
इन्हें भी देखें -
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।