HTML की सामान्य जानकारी

0

HTML की Full Form Hyper text Markup language है । कोई भी Webpage HTML की मदद से हि लिखा जाता है । किसी भी Website में HTML हि मुख्य तौर पर उपयोग किया जाता है । HTML Website को Structure प्रदान करता है । यह Webpage जो आप अभी देख पा रहे है , यह भी HTML कि मदद से बनाया गया है । HTML Case sensitive language नही होती हैं ।

Overview of html


HTML के मुख्य तौर पर दो हिस्से होते है ।

1. HEAD Part

2. BODY Part

HTML के HEAD Part में Meta tag लिखे जाते है , जो Web Browser व Search engine के लिए उपयोगी होते है । Webpage में क्या है , ये इसी हिस्से में लिखा जाता है जो की मशीन के लिए उपयोगी होता है । हम इस हिस्से को Web Browser में नही देख सकते ।

HTML के BODY Part में text लिखा जाता है , जिसकी अन्य Tags से  Formatting कि जाती है , जो text आप पढ पा रहे हो वह HTML के BODY Part में हि लिखा है ।

HTML एक प्रकार की Markup language है , जिसमें pre defined Tags की मदद से हम Webpage की Structure तैयार करते है ।

एक Webpage में HTML वैसे हि कार्य करता है , जैसे हमारे शरीर मे कंकाल का कार्य होता है । HTML Webpage को Structure प्रदान करता है । Webpage को सुंदर बनाने के लिए HTML के साथ CSS (Cascade style sheet) का उपयोग किया जाता है तथा एक Webpage को Dynamic व Functional बनाने के लिए HTML के साथ JAVASCRIPT का उपयोग किया जाता है ।

HTML में Hello world program

<!DOCTYPE html>

<html>

  <head>

    <title>This is a title</title>

  </head>

  <body>

    <div>

        <p>Hello world!</p>

    </div>

  </body>

</html>

इस प्रकार से HTML DOCUMENT का Syntex लिखा जाता है । यहा <html> एक tag है , इस प्रकार के अन्य tag एक Webpage में use किये जाते है ।

यहाँ केवल HTML की सामान्य जानकारी दि गई है , HTML को विस्तार से सीखने के लिए आगे के सारे Webpage जरूर देखें ।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)